टिहरी की सभी छह सीटें जीतेगी भाजपा: पंवार
जयन्त प्रतिनिधि।
नई टिहरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्यसमिति बैठक जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई। कार्यसमिति का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतुड़ी व भाजयुमो जिलाध्यक्ष परमवीर पंवार ने किया। कार्यसमिति को संबोधित करते हुये भाजपयुमो के जिलाध्यक्ष परमवीर पंवार ने कहा कि युवा मोर्चा टिहरी की सभी 6 सीटों पर जीत दर्ज कर इतिहास बनाने का काम करेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष रतूड़ी ने कहा कि युवाओं के दम पर भाजपा चरम पर जाने का काम करेगी। कार्यसमिति में भाजयुमो के वक्ताओं ने कहा कि युवाओं का मनोबल युवा मुख्यमंत्री बनने से बढ़ा है। युवा मुख्यमंत्री को आगे बढ़ाने के लिए युवा पूरा जोर लगा देंगे और टिहरी में सभी जीतों को भाजपा की झोली में डालने का काम करेंगे। बैठक में सभी 23 मंडल के युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने एक जुट होकर चुनाव में जोश से काम करने का निर्णय लेते हुये कहा कि युवाओं को तेजी से भाजपा से जोड़ने का काम किया जायेगा। इसके लिए भाजपा सरकार के द्वारा युवाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं को भरपुर प्रचार-प्रसार किया जायेगा। युवाओं को भविष्य को लेकर भाजपा प्रतिबद्ध है। इसलिए युवाओं को भाजपा से जोड़कर युवाओं को जुड़े कामों को तेजी से आगे बढ़ाने का काम भी युवा मोर्चा करेगा। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष परमवीर पंवार ने कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुये आगामी कार्यक्रमों की जानकारी वृहत रूप से पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दी। सरकार की चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम तेजी से करने की अपील भी की। मंडलों व बूथों पर मतदाता पंजीकरण करने की योजना बनाकर इस पर काम करने को कहा। पीएम मोदी के द्वारा देश हित में चलाई जा रही बड़ी योजनाओं से जनता को अवगत कराने पर रणनीती बनाई। प्रत्येक बूथ पर 20 युथ जोड़ने का काम तेजी से किया जायेगा। युवा बूथ से लेकर हर स्तर पर वोटरों को आकर्षित करने का काम कर आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत का आधार बनने का काम करेंगे। कार्यसमिति का संचालन जिला महामंत्री मनीष राणा ने किया। इस मौके पर नरेश पंवार, विवेक उनियाल, अनिल चौहान, गौरव गुसांई, सत्ये सिंह, पंकज बरवाण, अजीत नेगी, अमरेंद्र विष्ट, दिनेश भंडारी, धनवीर रावत, रमन सिंह, शौकीन भंडारी, रंजीत सिंह, राजदीप, शुभम नेगी आदि भाजयुमो पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।