जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों के फैसले को वापस लिए जाने पर इसे किसानों की जीत बताया है। कहा कि लंबे संघर्ष के बाद अन्नदाताओं की जीत हुई है।
शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव प्रवेश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपनी हठधर्मिता को छोड़कर तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया है, जो स्वागत योग्य है। कहा कि सरकार द्वारा तीनों कानून अन्नदाताओं पर जबरदस्ती थोपे गए थे। किसान लंबे समय से तीनों काननों को वापस लेने की मांग कर रहे थे। बताया कि सैकड़ों किसानों की शहादत के बाद केंद्र सरकार ने तीनों काले कानूनों को वापस ले लिया है। किसानों ने कानून वापस लेने के लिए दिन-रात सड़कों पर आंदोलन किया। कांग्रेस पार्टी हमेशा ही किसानों के साथ खड़ी रही, और कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए केंद्र सरकार पर दवाब बनाती रही। कहा कि यह सैकड़ों किसानों की शहादत का नतीजा ही है कि आज केंद्र सरकार को तीनों काले कानून वापस लेने पड़ रहे हैं। इस मौके पर पूर्व प्रदेश सचिव प्रवेश रावत, अमरदीप, वीरेंद्र चौधरी, सुरेंद्र सिंह, सजीव कुमार, दिनेर्श ंसह, प्रदीप कुमार, यूनूश, दीपक कुमार, संदीप, अनिल कुमार, उपस्थित थे।