जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पदमपुर मोटाढाक में इंदिरा गांधी, लक्ष्मीबाई व गुरूनानक की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता में सौरभ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शुक्रवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का प्रबंधक समिति की अभिभावक प्रतिनिधि सुनीता पांथरी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि देश व समाज हित में दिए गए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, रानी लक्ष्मीबाई व गुरूनानक के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें सौरभ ने प्रथम, लक्षित द्वितीय व प्रिंसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को अतिथि बीना मित्तल द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की आचार्या अंजलि ने कहा कि स्व.इंदिरा गांधी के नेतृत्व में देश ने नई ऊंचाइयों को छुआ, उनमें निर्णय लेने का अदम्य साहस था। जिसके कारण उन्हे आयरन लेडी भी कहा जाता था। साथ ही उन्होने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को लक्ष्मी बाई व गुरूनानक देव के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की आचार्या विधु व गीता ने किया । इस मौके पर प्रधानाचार्य कुज विहारी भट्ट, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी गणेश भट्ट, विधायक प्रतिनिधि राकेश मित्तल, सुनीता पंत, कविता, गीता, अंजलि, अदिति, आरती, सुमन, अभिलाषा, विधु आदि मौजूद रहे।