विकास कार्यो में तेजी लाएं अधिकारी

Spread the love

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने ली विकास कार्यों की जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विधानसभा क्षेत्र मे हो रहे विकास कार्यो की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी व संबधित अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होने अधिकारियोें को विकास कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।
शुक्रवार को विकास भवन पौड़ी में बैठक का आयोजन किया गया। उच्च शिक्षा मंत्री ने अपने विधान सभा क्षेत्र में स्वीकृत सड़कों की कार्य प्रगति की अद्यतन जानकारी लेते हुए, कार्य प्रगति में तेजी लाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने वन भूमि हस्तान्तरित मामले में लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण कराने को कहा। जिस पर जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर तहसील एवं रेखीय विभाग स्तर से कार्य पूर्ण करने हेतु अधिशासी अधिकारी लोनिवि को निर्देशित किया। डांग खिला, भरीख, खरा, डाण्डी बिठूल्डी, मांगलकोटी, पीठूण्डी सहित अन्य गांव के विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए, कहा कि विकास के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इस बात को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने लोनिवि एवं रेखीय विभाग को सड़क व पुल के निर्माण एवं अन्य कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। वहीं प्रभागीय वनाधिकारी मुकेश कुमार को वन भूमि के लम्बित मामले को शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिये। उच्च शिक्षा मंत्री ने श्रीनगर झील में बोटिंग व जलक्रीडा की गतिविधि को बढ़ावा देने हेतु एएमए जिला पंचायत व जिला पर्यटन विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए, कहा कि 15 दिन के भीतर समुचित कार्यवाही पूर्ण करेंगे। जिस हेतु उन्होने मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कहा कि धारी देवी व फरासू मंदिर क्षेत्रान्तर्गत पर्यटन की गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए बोटिंग कराई जायेगी। इस दौरान उच शिक्षा मंत्री ने क्षेत्र से आये जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की समस्या सुनी तथा मौके पर उपस्थित अधिकारी को समस्या निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एएमए जिला पंचायत को निर्देशित किया कि क्षेत्र में लगाये गये स्ट्रीट लाइट को तत्काल ठीक कराये जाय, साथ ही क्षेत्र के लोगों को उनके भूमि की मुआवजा शीघ्र वितरण करने हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद टम्टा, मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र रावत, प्रधान भतवों रजनी रावत, उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *