इंदिरा गांधी की जयंती पर आयोजित किया गया कार्यक्रम
पौड़ी। इंदिरा गांधी की जयंती को जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी ने मातृशक्ति शौर्य दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान गोष्ठी का भी आयोजन किया व महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित भी किया गया।
शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा कि इंदिरा गांधी की जयंती को मातृशक्ति दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर फूंदी देवी, देवेश्वरी देवी, गोदम्बरी देवी, कविता देवी, पिंकी देवी, संजना गुजराल आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला महिला अध्यक्ष नीलम रावत, नवल किशोर, गोपाल नेगी, केदार सिंह गुसांई, कुलदीप रावत, मुकेश बिष्ट, सरिता नेगी, रेखा भंडारी, अंकित सुंदरियाल, जगमोहन नेगी, दीपक असवाल, रोहित गुसांई आदि मौजूद रहे।