स्टॉप टीयर्स संस्था ने पहुंचाए विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सा उपकरण
जयन्त प्रतिनिधि।
रुद्रप्रयाग। स्टॉप टीयर्स संस्था आम लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सा उपकरण प्रदान कर रही है। संस्था ने एकॉम कंपनी की सीएसआर मद से जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों के लिए कई जरूरी उपकरण मुहैया कराए। संस्था के प्रयासों की प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने प्रशंसा की। स्टॉप टीयर्स के प्रयासों से एकॉम कंपनी ने सीएसआर मद में तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, जखोली, गुप्तकाशी और फाटा सहित कई स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए। उपकरणों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने संस्था का आभार जताया है। स्टॉप टीयर्स संस्था के संस्थापक प्रमोद बमराड़ा ने बताया कि संस्था को स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए जरूरी मेडिकल उपकरण की सूची दी गई थी। संस्था के सदस्य उत्तम सिंह राणा और दीपक सिंह नेगी ने सीएमओ कार्यालय में मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराए। बमराड़ा ने बताया कि संस्था ने एक एक्सरे मशीन, दस इनफेंट वार्मर, 5 मल्टी पैरा मॉनिटर, 12 व्हील चियर, 6 पेंसेट स्ट्रेचर ट्राली, 50 हास्पिटल मैट्ररेस, 50 फ्लोर मैट्ररेस समेत कई उपकरण भेंट किए गए। ताकि विभिन्न स्थानों पर बने स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी संस्था इसी तरह का सहयोग करती रहेगी।