एनएसएस जगाता है सेवा और समर्पण का भाव
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली। महाविद्यालय गोपेश्वर के राष्ट्रीय सेवा योजना के इंडक्शन कार्यक्रम में बोलते हुये महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आरके गुप्ता ने कहा एनएसएस सेवा और समर्पण का भाव छात्रों को जगाता है। महाविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये वैद्य राजेश कपूर, डॉ. उत्तम दास ने जीवन मूल्यों और संस्कार बनाये रखने की सलाह दी। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. भालचंद सिंह नेगी ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रों को हर समय हर पल समाज सेवा के लिए तत्पर रहना होगा। कार्यक्रम में एनएसएस वॉलिंटियर नेहा, पवन बिष्ट, गीता मैन्दुली, गार्गी भट्ट, आस्था, नमिता बुटोला, दीपिका, प्रियंका, मोहन रवीना , दीपक, ऋषभ, अनुकृति, अवनीश, मनजीत, ललित, भूपेंदर, नेहा, किशन, लक्ष्मण, बेला, राखी, अमीषा, कुलदीप, आशीष कुमार, किशन सिंह, लक्ष्मण राम, प्रीति, किरण, शिवानी बिष्ट, आस्था चौधरी, काजल, विजेंद्र नेगी, खजान पवन बिष्ट, दीक्षा, शिवानी, कमला, मनीषा पुरोहित, आंचल, चंद्रकला, कुलदीप आदि छात्र छात्राओं ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए।