गौशाला के लिए की भूमि उपलब्ध कराने की मांग
हिंदू समाज पार्टी ने उपजिलाधिकारी को भेजा पत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। हिंदू समाज पार्टी की ओर से सड़को पर घूम रहे आवारा गौवंश के लिए गौशाला की मांग की गई है। इस संबंध में उन्होने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है।
शुक्रवार को हिंदु समाज पार्टी के प्रदेश सचिव राजाराम रावत ने कहा कि गौवंशो पर दिन प्रतिदिन अत्याचार बढ़ता जा रहा है, लेकिन आवारा गौवंश की सुध लेने वाला कोई नही है। समाज सेवा के नाम पर शहर में इतने संगठन है, लेकिन गौवंश के लिए कोई भी संगठन आगे आने के लिए तैयार नही है। कहा कि हिंदू समाज पार्टी पिछले कई वर्षों से आवारा पशु व गौवंश की रक्षा के लिए संकल्पित है। आज गौवंश के लिए रहने के लिए कहीं कोई स्थान नही है, और वह सड़को पर घूम रहे हैं। उन्होने शासन-प्रशासन से आवारा पशुओं व गौवंश के रहने के लिए सरकारी भूमि आंवटित करने की अपील की है, जिससे कि उस भूमि पर गौशाला का निर्माण हो सके, साथ ही चोटिल व पीड़ित आवारा पशुओं के लिए चिकित्सा पशु चिकित्सालय की भी मांग की है। इस मौके पर प्रदेश सचिव राजा राम रावत, जिला मीडिया प्रभारी आशुतोष बौंठियाल, नगर मंत्री अजय नेगी, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुशीला उनियाल उपस्थित थे।