राष्ट्रपति के दौरे को प्रशासन ने कसी कमर
28 नवबंर को स्वर्गाश्रम परमार्थ निकेतन में पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। आयुक्त गढ़वाल मण्डल रविनाथ रमन ने शनिवार को जनपद पौड़ी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत स्वर्गाश्रम परमार्थ निकेतन में राष्ट्रपति के भ्रमण की तैयारियों का जायजा लिया। 28 नवंबर को राष्ट्रपति स्वर्गाश्रम में पहुंचेंगे। उन्होंने परमार्थ निकेतन परिसर में समुचित व्यवस्था एवं सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने परमार्थ निकेतन परिसर, गंगा आरती स्थल, विश्राम कक्ष आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी एवं उपजिलाधिकारी को समुचित व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने के निर्देश दिए।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी, तृप्ति भट्ट, उपजिलाधिकारी यमकेश्वर प्रमोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप काला, पुलिस उपाधीक्षक एस. डी. नौटियाल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।