मेडिकल कॉलेज में रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार 10 दिसम्बर को
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में रिक्त संकाय सदस्यों को संविदा के आधार पर भरे जाने के लिए 10 दिसम्बर को देहरादून में साक्षात्कार होंगे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया कि साक्षात्कार के आधार पर संविदा पर संकाय सदस्य के पद भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा के कुलपति की अध्यक्षता में दून मेडिकल कॉलेज में आयोजित होगे। कहा कि रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी मेडिकल कॉलेज की वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।