पृथक यमुनोत्री जिले की मांग कोचल रहा अनशन स्थगित
उत्तरकाशी। पृथक यमुनोत्री जिले की मांग को लेकर बड़कोट तहसील परिसर में बीते 33 दिनों से चल रहा अनशन शुक्रवार को स्थगित कर दिया गया। आंदोलनकारियों ने कोरना के नए वेरियंट के खतरे को देखते हुए अनशन फिलहाल अग्रिम निर्णय तक के लिए स्थगित किया है। पृथक जनपद संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अब्बलचंद कुमाईं ने कहा है कि पृथक यमुनोत्री जनपद को अस्तित्व में लाने की मांग को लेकर बड़कोट तहसील परिसर में बीते 1 नवंबर से भूख हड़ताल चल रही थी। जिसे आज के 33वें दिन अग्रिम निर्णय तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए तथा इसके नियंत्रण के लिए आंदोलनकारियों ने यह निर्णय लिया है। अनशन को स्थगित करने के संबंध में संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अब्बलचंद कुमाईं ने बड़कोट उप जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अवगत भी कराया है। ताकि आंदोलन के दौरान किसी प्रकार से कोरोना संक्रमण का खतरा न बढ़े।