6 माह से अवरूद्घ सड़क खोलो सरकार
चमोली। नारायणबगड़ ब्लाक के मींग, विनायक तथा बैनोली सड़क छह माह से बंद हैं। सोमवार को सड़क को सुचारु करने की मांग को लेकर ग्रामीण जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचे। ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी से मिलकर सड़क बंद होने की जानकारी दी।
सोमवार को नारायणबगड़ ब्लाक के मींग, विनायक तथा बैनोली के ग्रामीणों ने सीडीओ से कहा कि बीते मई माह में हुई भारी बारिश से सड़क में बड़े-बड़े बोल्डर और भारी मलबा आने से मोटरमार्ग अवरुद्घ हो गया था। जिसकी स्थिति वर्तमान समय में भी जस की तस बनी हुई है। ग्रामीण अतुल सती और दलीप सिंह ने बताया कि मींग, विनायक तथा बैनाली गांव को जोड़ने वाली सड़क 2019 में निर्माणाधीन थी। जिस पर केवल एक ही बार कार्य किया गया है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा संबंधित विभाग को मौखिक व लिखित रूप में कई बार सूचना दे दी गई है। लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। जिससे क्षेत्रिय ग्रामीणों की मांग पूरी न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।