हत्या के वास्तविक आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम सम्मानित
रुद्रपुर। हत्या के मुकदमे में वास्तविक आरोपियों की गिरफ्तारी करने व दर्ज मुकदमे में नामजदों को निर्दोष घोषित करने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस अफसरों व जांच में जुटी पूरी टीम को उत्ष्ठ विवेचना के लिए सम्मानित किया। प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भाष्कर सम्मल ने प्रधान संगठन की ओर से एसओजी टीम 5500 की धनराशि तथा नानकमत्ता पुलिस टीम 5500 रुपये पुरुस्कार स्वरुप भेंट किये।
नानकमत्ता के ध्यानपुर में बृद्घ जगीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। परिवारजनों ने भूमि विवाद में प्रधान समेत नामजद लोगों पर हत्या का मुकदमा कायम कराया था। पुलिस ने एसओजी की मदद से जांच शुरू की तो सर्विलांस के आधार पर जसवंत सिंह से पूछताछ की। पुलिस ने जांच के बाद खुलासा किया कि परिवार के लविंदर कौर, रजविंदर कौर, गुरदीप कौर, सूरज सिंह, कुलवंत सिंह ने योजना बनाकर जगीर सिंह पर जसवंत से फायर करवाया। फायरिंग में प्रयुक्त हथियार व सुपारी के लिए दिये रुपये बरामद कर लिये थे। पुलिस ने जांच के बाद ग्राम प्रधान ध्यानपुर समर सिंह व दूसरे नामजदों को निर्दोष पाया। सोमवार को प्रधान संघ के प्रदेश अध्यक्ष भाष्कर सम्मल के नेतृत्व में प्रधान संगठन नानकमत्ता एवं सितारगंज क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने थाना परिसर नानकमत्ता में एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर, एसपी सिटी ममता बोहरा, सीओ खटीमा मनोज ठाकुर, एसओजी इंचार्ज कमलेश भट्ट, थानाध्यक्ष केसी आर्य, उप निरीक्षक मंजू पवार व जावेद मलिक, सुरेंद्र सिंह, रविंदर सिंह, गोविंद समेत समस्त एसओजी एवं थाना पुलिस को सम्मानित किया गया। यहां प्रधान संगठन उपाध्यक्ष सुखविंदर सिंह मम्मी, भूपेंद्र सिंह, समर सिंह, वीर सिंह, अर्जुन सिंह राणा, जगवीर सिंह, गुरमीत सिंह, जसवीर सिंह, हरनाम सिंह, बूटा सिंह मौजूद रहे।