शिक्षा से होगा बेहतर समाज का निर्माण: सांसद
यमकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत बिथ्याणी में आयोजित कार्यक्रम में बोले गढ़वाल सांसद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार
गढ़वाल सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के शिक्षित होने से ही हम बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं। हमें अपने देश को बेहतर दिशा में लेजाने के लिए कार्य करना होगा। कार्यक्रम में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता सावित्री देवी व सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मनित किया।
रविवार को यमकेश्वर विधानसभा के बिथ्याणी क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि तीरथ सिंह रावत ने कहा कि यमकेश्वर के एक छोटे से गांव से निकलकर आज योगी आदित्यनाथ देश के सबसे बड़े प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं। यह हम सबके लिए गर्व की बात है। कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास के उद्देश्य को लेकर काम करती है। आज केंद्र व प्रदेश सरकार उत्तराखंड वासियों के लिए कई योजनाएं चला रही है। भाजपा ने ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने का कार्य किया है। यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूडी ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव तक सड़क पहुंची है। ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के लिए प्रत्येक अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ की तैनात की गई है। इस मौके पर विद्यादत्त रतूड़ी, सुशील नौटियाल, महावीर कुकरेती, विजय लखेड़ा, जय प्रकाश रतूड़ी, वंशीधर पोखरियाल, गंगा देवी, संजय शास्त्री, सिद्धार्थ पोखरियाल, विक्रम रौथाण, चंड़ी प्रसाद कुकरेती आदि मौजूद रहे।