हंगामा करने वालों पर हो कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। राइंका लियाखाल के प्रबंधक सुरेंद्र सिंह रावत ने स्कूल में साधारण सभा की सदस्यता के अंतिम दिन कुछ लोगों पर स्कूल में आकर हंगामा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर इन लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है। डीएम को दिए गए ज्ञापन में राइंका लियाखाल के प्रबंधक सुरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बीते 10 दिसंबर को स्कूल में साधारण सभा की सदस्यता के अंतिम दिन 15 से 20 लोग स्कूल में आ गए और प्रबंधक के साथ ही स्टाफ के साथ अनुसूचित व्यवहार करते हुए हंगामा करने लगे। बताया कि इस दौरान स्कूल स्टाफ व प्रबंध समिति के सदस्य अपनी जान बचाकर यहां से भागे। कहा कि इन लोगों से भविष्य में भी स्टाफ व प्रबंध समिति के सदस्यों को खतरा बना हुआ है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।