शिक्षक संघ ने कहा शिक्षा को बनाए जाए चुनावी मुद्दा
पिथौरागढ़। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गोविंद भंडारी ने कहा प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था के लिए बनी योजनाएं परवान नहीं चढ़ती हैं, जिससे सरकारी स्कूलों से लगातार छात्र पलायन कर रहे हैं और अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य की चिंता में डूबे हैं। शिक्षक संघ ने कहा प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार की बेहद जरूरत है। लेकिन शिक्षा कभी भी चुनावी मुद्दा नहीं बनती जो भविष्य के लिए गंभीर है। कहा इसे चुनावी मुद्दा बनाना चाहिए।राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भंडारी ने कहा स्वास्थ्य, शिक्षा व बेरोजगारी तीन महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर अलग राज्य का निर्माण हुआ। लेकिन राज्य गठन के 21 सालों में शिक्षा व्यवस्था अब भी पटरी पर नहीं लौट सकी है। कहा दो दशक बाद भी प्रदेश के सरकारी स्कूल शिक्षक व अन्य संसाधनों की कमी से जूझ रहे हैं। सरकारी स्कूलों से छात्र पलायन कर रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार ने कई योजनाएं तो बनाईं। लेकिन उनका सही ढंग से क्रियान्वयन न होने से ये योजनाएं परवान नहीं चढ़ सकीं हैं। शिक्षा की बेहतरी के लिए सभी को गंभीरता से सोचना होगा। कहा चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। प्रदेश के छात्रों के बेहतर भविष्य को देखते हुए शिक्षा को चुनावी मुद्दा बनाना चाहिए।