चमोली। जिला सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने बैंक के कार्य साफ्टवेयर बदलने के खिलाफ सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय गोपेश्वर के साथ ही जिले की सहकारी बैंक की अन्य शाखाओं में बैंक प्रबंधक और शासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यदि साफ्टवेयर बदलने का निर्णय वापस नहीं लिया गया तो वह बेमियादी हड़ताल शुरू कर देंगे। को- आपरेटिव बैंक इंप्लाइज यूनियन चमोली की ओर से सहकारी बैंक चमोली में साफ्टवेयर बदलने के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है। यूनियन का कहना है कि बैंक में अब तक जो साफ्टवेयर इस्तेमाल किया जा रहा है उसकी सेवाएं बेहतर हैं। देश के अधिकांश व्यावसायिक बैंक इसी साफ्टवेयर को अपना रहे हैं, लेकिन यहां पर ऐसे कंपनी के साफ्टवेयर को ले लिया गया है, जिनको बैकिंग क्षेत्र का कोई अनुभव नहीं है। इससे बैकिंग व्यवस्था पर दुष्प्रभाव पड़ेगा। इसको लेकर बैंक कर्मचारियों ने 13 दिसंबर से आंदोलन शुरू किया है। कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बुधवार से शून्य प्रतिशत ब्याज दर वाली दीन दयाल सहकारिता किसान कल्याण योजना सहित किसी भी राज्य सरकार द्वारा आयोजिताण योजनांतर्गताण वितरण नहीं किया जा रहा है। इस मौके पर जीएस खत्री, मधु कुंवर, अमित शाह, रोहित मारवाडी, रेहान अशरफ, सुशील, शैलेंद्र रावत, जीएसनेगी, अनीता असवाल, रूची कुवर, शिखा गौड, रेखा, अमित बडोनी, गौरव सिंह नेगी आदि मौजूद थे ।