अनटाइड फंड से शिक्षा विभाग ने खरीदे उपकरण
बागेश्वर। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्ष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सामग्री की कमी न हो पर इस पर जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को अनटाइड फंड से पांच लाख, 55 हजार की राशि दी। इस राशि से विभाग ने खेल उपकरण खरीदे। अब इन उपकरणों का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने शनिवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपकरणों का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी से कहा कि जो भी लक्ष्य हासिल करना चाहता है उस लक्ष्य पर पूर्ण रूप से ध्यान दें। कड़ी मेहनत एवं लगन से ही लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी विद्यालयों में खेल सुविधा उपलब्ध हो, जिसमें खेल मैदान, खेल सामाग्री उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से इस दिशा में कार्य किया जा रहा हैं, तांकि धन के अभाव में किसी भी छात्र का सपना अधूरा न रहें। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर उत्ष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता प्रतिभागियों का मेडल एवं प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी ने जिलाधिकारी के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि खेल सामाग्री में ताईक्वाईडों मैट, डमी एवं उपकरण, बक्सिंग उपकरण, लंबी कूद ट्रेक अफ बोर्ड, हैंडबल, खो-खो, हाईजम्प पोल और नैट, वालीबल, फुटबाल, हैंडबाल और नैट, विनिंग बाक्स, बैडमिंटन नैट, शटल काक, माईक सैट, कुर्सी, टेबिल, कोन, छतरी, पोलवाल्ट स्टैंड पोल, स्टार्टर, स्टाप वाच तथा गोला, चक्का, भाला, हैमर, रिले बैटन आदि क्रय किया गया है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रमोद तिवारी, जिला खेल समन्वयक कमलेश तिवारी आदि मौजूद रहे।