जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की ओर से आयोजित बैठक में जिला महामंत्री शांतनु रावत ने कहा कि मोदी सरकार किसानों की आय दो गुनी करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इन प्रयासों के परिणाम अब दिखने भी लगे हैं।
उत्तरी झंडीचौड़ में आयोजित बैठक में भाबर मंडल के सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य व स्थानीय किसान शामिल हुए। इस मौके पर शांतनु रावत ने कहा कि भाजपा सरकार हर पल किसानों के साथ खड़ी है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अनिल रावत ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के हितों व सम्मान के लिए समर्पित है। कांग्रेस सिर्फ किसानों के हितों की बात करती है, जबकि वास्तविकता में उनके शासनकाल में किसानों के हितों की अनदेखी हुई। मंडल महामंत्री अनूप सिंह नेगी ने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा व समस्याओं के समाधान के लिए किसान मोर्चा की बैठकों का दौर लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर जीतेंद्र रावत, जगजीवन रावत, संजय नैथानी, अनिल सौंध, सौरभ, हेमंत रिठवाल, निखिलेश कुकरेती, हिमांशु नैनवाल, रोहित शाह आदि मौजूद रहे।