वंचित राज्य आंदोलनकारी आवेदन करें
चम्पावत। वंचित राज्य आंदोलनकारी संगठन ने उत्तराखंड राज्य गठन के लिए संघर्ष करने वाले सभी लोगों से आवेदन करने को कहा है। इसके अलावा संगठन ने सीएम से चिह्नीकरण के नियमों को शिथिल करने की मांग की है। संगठन जिलाध्यक्ष दिनेश पांडेय ने सोमवार को सामाजिक, राजनैतिक, छात्र संगठन और अधिवक्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य आंदोलनकारी चिह्नित होने से रह गए लोगों से 31 दिसंबर तक डीएम कार्यालय में आवेदन करने की अपील की। उन्होंने बताया कि चिह्नीकरण के मानकों में शिथिलता बरते जाने को लेकर उन्होंने बीते रविवार को खटीमा में सीएम से मुलाकात की थी। उन्होंने बताया कि सीएम ने इस संबंध में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। सीएम से मुलाकात करने वालों में चंद्रशेखर जोशी, दिनेश पांडेय और नवीन सिंह देउपा आदि राज्य आंदोलनकारी शामिल रहे।