बाजपुर में फूंका केरल सरकार का पुतला
काशीपुर। केरल में ओबीसी मोर्चे के प्रदेश सचिव रणजीत श्रीनिवासन की निर्मम हत्या से आक्रोशित भाजपा ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर केरल सरकार का पुतला फूंका। राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। मंगलवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ता रामलीला मैदान में एकजुट हुए। यहां से कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए भगत सिंह चौक पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने केरल सरकार के पुतले को आग के हवाले किया। यहां जिला महामंत्री हरीश वर्मा, महेश राठौर, गणेश यादव, देशराज, सुनील राणा, गौरव राठौर, संजय सिंह राठौर, समय सिंह, गुरमीत सिंह, परमजीत सिंह, मोहन लाल, पप्पू चंद्रा, ड़ राजकुमार सैनी, विनोद राठौर, हर्षित वर्मा आदि मौजूद रहे।