नियमों की अनदेखी हुई तो होगी कानूनी कार्रवाई
नववर्ष को लेकर पुलिस ने ली होटल व रेस्टोरेंट संचालकों की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन की ओर से रात्रि कफ्र्य का एलान किया गया है। ऐसे में यदि कोई भी नए साल पर नियमों की अनदेखी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने होटल व रेस्टोरेंट संचालकों को नियमों पर विशेष ध्यान देने की अपील की।
मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रे्रमलाल टम्टा ने सतपुली थाने में होटल व रेस्टोरेंट संचालकों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में समाज में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना होगा। कहा कि रेस्टोरेंट में आने वाले व्यक्तियों में शारीरिक दूरी बनी रहे इसके लिए विशेष ध्यान दिया जाएं। होटल संचालक बिना मास्क पहने किसी भी व्यक्ति को कमरा किराए पर न दें। कमरा लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पहचान पत्र अवश्य लें। होटल व रेस्टोरेंट संचालक पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार रखें। कहा कि यदि क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ दिखाई दें तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।