मृत मवेशी प्रकरण की जांच में बाधा डालने पर युवती गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सरकारी कार्य में बाधा डालने व सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 नवंबर 2021 को भागीरथी देवी वन आरक्षी सिगड/चैडमुंडा वीट, पौड़ी रेंज नागदेव ने कोतवाली पौड़ी में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि मृत मवेशी प्रकरण की जांच के दौरान शीतल निवासी ग्राम मांडाखाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने मांडाखाल बाजार में सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए गाली गलौज व मारपीट की। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जिसके बाद सोमवार देर शाम आरोपी शीतल को मांडाखाल बाजार से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।