10 जनवरी तक जमा करें संबद्धता विस्तारण की जानकारी और धनराशि
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि ने सबंद्धता विस्तारण के लिए एफिलेशन मॉड्यूल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाने के लिए 10 जनवरी तक का समय निर्धारित किया है।
कुलसचिव डा. अजय खंडूड़ी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि विगत 17 सितंबर 2021 को विवि द्वारा कुछ संस्थानों/कॉलेजों द्वारा सत्र 2020-21 के संबद्धता विस्तारीकरण के लिए निर्धारित समय के अंतर्गत सबंधित जानकारी/डाक्यूमेंटस व धनराशि जमा की गई। जबकि अधिकतर संबद्ध संस्थानों/कॉलेजों द्वारा सत्र 2020-21 के संबद्धता विस्तारण के लिए सबंधित जानकारी/डाक्यूमेंटस व धनराशि जमा नहीं की गई है। उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन एवं कुलपति के अनुमोदन के उपरांत कुलसचिव ने सत्र 2020-21 के संबद्धता विस्तारण हेतु जिन संस्थानों व कॉलेजों द्वारा विवि द्वारा जारी अधूसूचना के अनुपालन में एफिलेशन मॉड्यूल पर निर्धारित तिथि तक आवेदन नहीं किया गया है उन्हें पुन: आवेदन करने के लिए सबंधित जानकारी/डाक्यूमेंटस तथा धनराशि जमा करने की कार्यवाही 10 जनवरी तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि उक्त तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों को विवि स्तर से स्वीकार नहीं किया जाएगा।
परीक्षा फार्म भरने की तिथि पांच तक बढ़ाई
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टरों(तृतीय, पंचम, सप्तम एवं नवम) की मुख्य एवं बैक पेपर परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि पांच जनवरी तक विस्तारित कर दी है। विवि के उप कुलसचिव परीक्षा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उक्त तिथि तक छात्र बिना विलंब शुल्क के परीक्षा आवेदन पत्र भर सकते हैं।