बेस अस्पताल श्रीनगर को मिला आक्सीजन जनरेशन प्लांट
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया प्लांट का लोकार्पण
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। बेस अस्पताल श्रीनगर को एक हजार एलपीएल क्षमता वाले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की सौगात मिली है। स्वास्थ मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोमवार को प्लांट का लोकार्पण किया। महिद्रा एंड महिद्रा कंपनी के सहयोग से यह प्लांट लगाया गया।
आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि एक हजार एलपीएम का आक्सीजन जनरेशन प्लांट लग जाने से गंभीर रोगियों की चिकित्सा में चिकित्सकों के साथ ही रोगियों को भी काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि बेस अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को अपडेट बनाए रखने के लिए सभी अतिआधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि रोगियों की चिकित्सा को लेकर बेस अस्पताल क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ अस्पताल बनेमेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डा. चंद्रमोहन सिंह रावत ने स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. केपी सिंह, भाजपा श्रीनगर मंडल के अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, पालिका सभासद विभोर बहुगुणा, अनूप बहुगुणा, पार्टी के जिला मंत्री जितेंद्र रावत, मानव बिष्ट, हरि सिंह बिष्ट, पंकज सती आदि मौजूद थे।