स्थाई नियुक्ति नहीं मिलने पर भड़के डिप्लोमा धारी
रुद्रपुर। सिडकुल की वाहन निर्माता नामी गिरामी कंपनी प्रबंधन पर फर्जी डिप्लोमा देकर स्थाई नियुक्ति नहीं देने के खिलाफ डिप्लोमा धारक युवा भड़क गए। उन्होंने कंपनी के गेट पर धरना प्रदर्शन कर रोष जताया। आगाह किया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सुरक्षा के दृष्टि से कंपनी परिसर के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया है। मंगलवार को डिप्लोमा धारक सिडकुल की एक कंपनी गेट पर एकत्रित हुए और धरना प्रदर्शन किया। डिप्लोमा धारकों ने कहा पिछले आठ साल से कंपनी ने स्मार्ट स्किल्स डेवलपमेंट के तहत सैकड़ों युवक और युवतियों को चार साल का अटो मोबाइल्स का डिप्लोमा कराया गया था। सभी से फैक्ट्री में काम लिया जाता रहा है। अब चार साल पूरा होने के बाद जब सैकड़ों डिप्लोमाधारकों के अचानक बाहर निकाल दिया गया और स्थाई नियुक्ति भी नहीं दी। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा दिए गया डिप्लोमा अन्य कंपनियों में मान्य नहीं है। जिसकी वजह से चार साल का प्रशिक्षण लेने व चार से पांच साल अस्थाई नौकरी करने के बाद युवाओं को निकाल दिया गया। जबकि कंपनी ने डिप्लोमा करने के बाद सभी को स्थाई नौकरी देने का वादा किया था। उनका आरोप था कि इस मुद्दे को लेकर कई बार प्रदर्शन और डीएम कार्यालय का घेराव भी किया गया, लेकिन डीएम ने एडीएम की अध्यक्षता में वार्ता का आश्वासन दिया था। जिसकी सकारात्मक पहल अभी तक नहीं हुई। उन्होंने आगाह किया कि यदि जल्द ही स्थाई नियुक्ति नहीं मिली तो आंदोलन होगा। यहां रोहित पांडेय, भुवन भट्ट, भारत नेगी, प्रकाश कंडारी, राकेश पांडेय, निधि नेगी, प्रियंका, दीपक गुप्ता, विकास कुमार आदि मौजूद थे।