मतदान के लिए आमजन को करें जागरूक
जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने ली जनप्रतिनिधियों की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विधानसभा के सफल संचालन को जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे की ओर से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों से आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने की भी अपील की।
शनिवार को पौड़ी में बूथों का परिवर्तन तथा चुनाव सामाग्री दर के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 1250 से अधिक बूथ के मतदाताओं को 50 प्रतिशत दूसरे बूथों में शिफ्ट किया गया है। जिससे लोगों को मतदान हेतु परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने उपस्थित राजनैतिक पार्टी के प्रतिनिधियों को कहा कि अपने ओर से भी मतदाताओं को बूथों की जानकारी देने हेतु जागरूक करें। जिससे उन्हें अपने-अपने बूथों की जानकारी मिल सकेगी। साथ ही उन्होंने चुनाव सामाग्री पर चर्चा करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्रति उम्मीदवार हेतु 30 लाख 80 हजार तक की धनराशि व्यय करने का प्रावधान किया गया है, इससे ज्यादा प्रत्याशी खर्च नही कर सकता है। उन्होंने कहा कि कहा कि जनपद में 05 बूथों का परिवर्तन किया गया है। चौबट्टाखाल के प्राथमिक विद्यालय खालयूंडांडा पोलिंग बूथ में पेड़ गिरने से उच्चतर माध्यमिक खालयूंडांडा शिफ्ट किया गया है। साथ ही लैंसडाउन के जीजीआईसी लैंसडाउन बूथ को परिसर में ही दूसरे जगह शिफ्ट तथा कोटद्वार के पदमपुर पंचायत भवन में बूथ को 100 मीटर दूर स्थित बनाया गया है। इसके साथ ही गुरु राम रॉय पब्लिक स्कूल पदमपुर कोटद्वार तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कलालघाटी पोलिंग बूथ में 1250 से अधिक मतदाता होने के चलते परिसर में ही दूसरे कक्षो में 50 प्रतिशत मतदाता शिफ्ट किये गए हैं। उन्होंने राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारियों को कहा कि वह स्वयं भी मतदाताओं को उनके बूथों की जानकारी दे। कहा कि जो मतदाता शिफ्ट किये गए हैं उनकी सूची भी तैयार की गई है। साथ ही उन्होंने चुनाव सामाग्री में चर्चा करते हुए कहा कि रूल 90 में प्रत्याशियों के खर्चे का विवरण समलित है। इस मौके पर मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद्रा, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी, राजनैतिक पार्टी से ओमप्रकाश जुगरण, राजेंद्र सिंह रावत, त्रिलोक सिंह रावत, अनिल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।