सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र में किया मेडिकल कैम्प का आयोजन
चिकित्सकों ने मरीजों की जांच के साथ कोविड संबंधी जानकारी भी दी
हरिद्वार। उपवा के तत्वाधान में सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र में ए टू जेड हेल्थ केयर कंसल्टेंसी एण्ड सर्विस के सहयोग से मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। मेडिकल कैम्प के विशेषज्ञ चिकित्सकों फेफडे एवं पेट रोग विशेषज्ञ डा़आशीष दीक्षित, न्यूरो सर्जन डा़ राहुल अवस्थी, ईएनटी विशेषज्ञ डा़समीर टोपनो, आयुर्वेदिक चिकित्सक डा़पूनम गम्भीर, हड्डी एवं जोड रोग विशेषज्ञ डा़मनोज त्यागी, जनरल फिजीशियन डाज़े़के़ लुनियाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा़अदिति गुप्ता द्वारा सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र, जीआरपी, 40वीं वाहिनी पीएसी एवं एटीएस के 160 अधिकारियों, कर्मचारियों एवं परिवारिक सदस्यों की स्वास्थ्य सम्बंधी समस्यों के निराकरण हेतु विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिये गये। इसके अतिरिक्त डा़विशाल वर्मा द्वारा प्राथमिक चिकित्सा पर पावरप्वाइन्ट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से तथा अन्य उपस्थित विशषज्ञ चिकित्सको द्वारा कार्मिकों एवम पारिवारिक सदस्यों को कोविड संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक भी किया गया। उपवा के तत्वाधान में पुलिस उप महानिरीक्षक अरूण मोहन जोशी के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जीआरपी अर्पण यदुवंशी एवं उप सेनानायक अरूणा भारती के निकट पर्यवेक्षण में आयोजित शिविर के आयोजन में मनोज कुमार, नरेश गिहार एवमं नितिन शर्मा ने सहयोग प्रदान किया। शिविर में डा़लाल पैथोलजी लैब के प्रशान्त एवं उनकी टीम द्वारा जांच के लिए ब्लड सैम्पल लिये गये। चिकित्सकों द्वारा अपने परामर्श में वर्तमान में कोविड-19 ओमीक्रन वायरस से सम्बन्धित जानकारी एवं बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किये गये। मेडिकल कैम्प में कोविड-19 से सम्बन्धित सभी आदेश-निर्देशों का पालन किया गया। मेडिकल कैम्प की व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन में पुलिस उपाधीक्षक मोहन लाल, प्रतिसार निरीक्षक नरेश जखमोला, एचडीआई संदीप सिंह नेगी, निरीक्षक संजय चौहान, निरीक्षक भावना कैन्थोला, उ़नि़ निशान्त कुमार, उ़नि़ राजेन्द्र लखेड़ा, उ़नि़ रविन्द्र कुमार, उ़नि. गुरप्रीत कौर, उ़नि़ संजय गौड़ एवं समस्त स्टफ ने योगदान दिया।