एसडीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ली बैठक
रुद्रपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन तैयारी में जुट गया है। इस बीच एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक ली। इसमें आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। तहसील सभागार में एसडीएम बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक का आयोजन किया गया। इसमें उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराना सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनाव के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी दशा में भीड़भाड़ होने से रोकें। बूथों पर पहुंचने वाले वृद्घ व विकलांग लोगों को प्राथमिकता दी जाए। बूथों के समीप किसी भी संदिग्ध युवक या घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दें। यदि चुनाव प्रक्रिया में किसी अधिकारी कर्मचारी द्वारा कोताही बरती जाती है तो उनके विरुद्घ सख्त कार्रवाई की जाएगी।