वेतन की मांग को निदेशक प्रारंभिक शिक्षा से मिले अध्यापक
नई टिहरी। अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों अध्यापकों को बीते अक्टूबर महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज शिक्षकों ने शिक्षा निदेशालय पहुंचकर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा वंदना गर्ब्याल को एक ज्ञापन सौंपा। टिहरी उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महादेव मैठाणी ने बताया कि अशासकीय जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षक कर्मचारियों को माह अक्टूबर से वेतन नहीं मिलने से नाराज शिक्षकों ने शुक्रवार को शिक्षा निदेशक को पत्र भेजकर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी थी, लेकिन आचार संहिता लगने के चलते आंदालन स्थगित करते हुए विभिन्न जिलों से शिक्षक निदेशालय पहुंचे और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र वेतन दिये जाने को बजट स्वीत किया जाय। शीघ्र वेतन दिये जान का निदेशक से वार्ता भी की गई। वार्ता में निदेशक ने आश्वस्त किया है कि इस प्रकरण के तत्काल शासन से वार्ता की जाएगी। अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों को विगत अक्टूबर महीने से बजट के अभाव में वेतन नहीं मिल पाया है। बजट स्वीति को फाइल विगत दो महीने में शासन में घूम रही है। लेकिन अभी तक बजट स्वीत नहीं हो पाया है। जिससे अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। निदेशक से वार्ता में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल के जिलाध्यक्ष महादेव मैठाणी, देहरादून के जिलाध्यक्ष संजय बिजल्वाण, रुद्रप्रयाग के जिलाध्यक्ष बलबीर रौथाण, जिला मंत्री देहरादून अनिल नौटियाल, विजय जगवाण, त्रिलोक भंडारी, संजीव रावत, पीएल भट्ट, चंद्रमणी लखेड़ा, महताब बुटोला, दिनेश डोबरियाल, आरसी शर्मा, ठाकुर अजय सिंह, राजीव पांडेय, राम सिंह रमोला, जितेंद्र कुंवर, विजय मिश्रा आदि शामिल रहे।