टिहरी में 64066 बच्चों को दी जायेगी पोलियो की खुराक
नई टिहरी। जनपद में आगामी 23 जनवरी से शुरू होने वाले राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीएम इवा श्रीवास्तव ने विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक ली। बैठक में डीएम ने 23 से 29 जनवरी पूरे एक सप्ताह तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य, विद्युत, शिक्षा व कार्यक्रम विभाग को समन्वय स्थापित करते हुए टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान कोविड-19 के नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम के दौरान जनपद के 0 से 5 वर्ष के 64066 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी। जिसके लिए पर्वतीय क्षेत्र में 620 व ढालवाला क्षेत्र में 60 बूथ बनाये गए हैं। इस अभियान में हाउस टू हाउस पोलियो की खुराक पिलाये जाने के लिए 1257 टीमों का गठन किया गया है। जिसमें 2600 स्वास्थ्य कार्मिकों को शामिल किया गया है। इसके अलावा 264 सुपरवाइजर व 39 ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है। बैठक में सीएमओ ड संजय जैन, सीएमएस एसडीएच नरेंद्रनगर ड अनिल नेगी, डीपीआरओ विद्यासिंह सेनवाल, डाघ् चेतन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।