टिकट के लिए दावेदारों की दून, दिल्ली दौड़
चमोली। प्रदेश की विधानसभा के पांचवें निर्वाचन के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। नामांकन को महज दस दिन का समय शेष रह गया है, लेकिन अभी तक राष्ट्रीय पार्टियों ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है। संभावितों की सूची में स्वयं को शामिल करने में कोई कसर न टूटे इसके लिए दावेदार दून से लेकर दिल्ली तक की दौड़ लगा रहे हैं। कर्णप्रयाग सीट से कांग्रेस से दो बार विधायक और विधानसभा में डिप्टी स्पीकर रहे डा़ अनुसूया प्रसाद मैखुरी का दिसंबर 2020 में कोविड से जंग लड़ते हुए निधन हो गया था। इसके बाद से दूसरी पंक्ति में खड़े नेताओं में टिकट को लेकर होड़ मची हुई है। दावेदारों में स्व़ मैखुरी की पत्नी सावित्री देवी का नाम भी सामने आ रहा है। इससे राजनैतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। वहीं भाजपा की बात करें तो वर्तमान विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी अस्वस्थ चल रहे हैं। इससे भाजपा में भी दावेदारों की फौज खड़ी हो गई है। बताया जा रहा है कि कई नेताओं ने इन देहरादून में डेरा जमा रखा है। इधर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत और भाजपा के जिला महामंत्री समीर मिश्रा ने कहा कि दावेदारी करना पार्टी के हर कार्यकर्ता का अधिकार है।