एलएलबी की उत्तर पुस्तिकाएं फिर जांची जाएं
नैनीताल। कुमाऊं विवि से जुड़े एसएसजे अल्मोड़ा में अध्ययनरत एलएलबी छठे सेमेस्टर के छात्रों ने उत्तर पुस्तिकाओं की पुन: जांच किए जाने की मांग की है। इस संबंध में छात्रों ने मुख्य परीक्षा नियंत्रक प्रो़ एचसीएस बिष्ट को ज्ञापन सौंपा है।
छात्रों के अनुसार विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से एलएलबी छठे सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित किया गया है, लेकिन परीक्षा परिणाम में त्रुटियां सामने आई हैं। अधिकांश विद्यार्थियों को ह्यूमन राइट्स तथा लेबर ल जैसे बेसिक विषय में अनुत्तीर्ण दर्शाया गया है। जबकि संबंधित विद्यार्थियों का रिकर्ड बेहतर है। ऐसे में छात्रों का भविष्य अधर में है। अधिकांश अभ्यर्थी उत्तराखंड सिविल न्यायिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, जिसकी परीक्षा 20 जनवरी को प्रस्तावित है। लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से परिणाम में अब तक सुधार नहीं किया गया है। ऐसे में उक्त छात्र परीक्षा से वंचित हो जाएंगे। सभी छात्रों ने विवि प्रशासन की ओर से तत्काल इसमें सुधार कर पुन: उत्तर पुस्तिका जांचने के बाद परिणाम जारी करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस संबंध में निर्णय नहीं लिया गया तो समस्त छात्र विवि मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे।