मलबा आने से देर शाम तक नहीं खुल सका गौरीकुंड हाईवे
रुद्रप्रयाग। गौरीकुंड हाईवे भीरी-बांसवाड़ा के बीच भारी भरकम मलबा आने से हाईवे सोमवार देर शाम तक नहीं खुल सका था। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने से स्थानीय लोगों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि प्रशासन की ओर से वैकल्पिक मार्ग बसुकेदार से वाहनों की आवाजाही सुचारू है।
रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे वर्तमान में ऑलवेदर रोड का कटिग का कार्य चल रहा है, जिससे हाईवे पर कई डेंजर जोन विकसित होने के साथ ही हाईवे के लिए मुसीबत बने हुए हैं, जिससे हाईवे बार-बार अवरुद्ध हो रहा है। सोमवार को भी दोपहर साढे 12 बजे भीरी-बांसवाडा के बीच हाईवे पर बडे़- बड़े बोल्डर व मलबा आने से अवरुद्ध हो गया था। इस पर एनएच लोनिवि की मशीनें मौके पर पहुंची, और मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। सोमवार देर शाम तक हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए नहीं खोला जा सका था। हालांकि प्रशासन की ओर से बसुकेदार-गुप्तकाशी मोटरमार्ग से वाहनों की आवाजाही डायवर्ट की गई, लेकिन स्थानीय लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कतें झेलनी पड़ी।