असामाजिक तत्वों ने जलाई बाइक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत ग्रास्टनगंज में शनिवार रात असमाजिक तत्वों ने एक घर के बाहर खड़ी बाइक पर आग लगा दी। बाइक स्वामी की ओर से इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई है।
रविवार को पुलिस को दी तहरीर में मेहताब ने बताया कि शनिवार रात उन्होंने अपने घर के बाहर बाइक खड़ी की थी। देर रात अचानक उन्हें घर के बाहर आग की लपटते दिखाईदी। बताया कि जब उन्होंने घर से बाहर निकलकर देखा तो उसकी बाइक पर आग लगी हुई थी। घर में मौजूद परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उन्होंने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बाइक का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।