विधानसभा चुनाव : दो आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनपद में पुलिस ने चेकिंग अभियान के साथ ही अपराधियों पर शिकंजा कसना तेज कर दिया है। पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने कई आरोपियों के खिलाफ गुंडा के तहत कार्रवाई की है। बुधवार को भी पुलिस ने दो के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवंत चौहान ने आगामी विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, आदतन अपराधियों की निगरानी करने समेत उन पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत रिखणीखाल पुलिस ने लक्ष्मण सिंह निवासी देवियोखाल, रिखणीखाल के खिलाफ गुंडा अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है। लक्ष्मण सिंह के खिलाफ पूर्व में पांच मुकदमे दर्ज हैं। उधर, श्रीनगर पुलिस ने अमरदीप सिंह निवासी ग्राम स्वीत, श्रीनगर के खिलाफ भी गुंडा के तहत कार्रवाई की है। अमरदीप के खिलाफ भी पूर्व में विभिन्न मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं।