देवप्रयाग में कंडारी का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
नई टिहरी। देवप्रयाग विधानसभा से दूसरी बार भाजपा के प्रत्याशी बनाये जाने पर देवप्रयाग पहुंचे पर विधायक विनोद कंडारी का पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। विधायक ने कहा कि देवप्रयाग तीर्थवासियों के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के समर्थन से उन्हें दोबारा पार्टी ने अवसर दिया है, जिस पर वह पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं की बस अड्डे पर भीड़ जमा होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, और पांच से अधिक लोगों की प्रत्याशी के साथ मौजूद्गी को आदर्श चुनाव आचार संहिता और कोराना गाइड लाईन का उल्लघंन बताते उन्हें फटकार लगाते वहां से तत्काल चले जाने को कहा। विधायक कंडारी ने भी कार्यकर्ताओं से कोरोना गाइड लाइन के साथ आचार संहिता का पालन करने को कहा। पुलिस की ओर से कारवाही की चेतावनी के बाद वहां पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता एक-एक कर वहां से चलते बने।