सुरेंद्र सिंह नेगी को टिकट मिलने से कार्यकत्र्ताओं में उत्साह
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कांग्रेस ने कोटद्वार विधानसभा सीट से पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया है। शनिवार देर रात को सूची जारी होने के बाद रविवार को कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने सुरेंद्र सिंह नेगी का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा, पूर्व प्रमुख सुरेश असवाल, प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रवेश रावत, बीरेन्द्र पाल सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान बृजेंद्र नेगी, जिला महासचिव हेमचन्द्र पंवार, सचिव हरेन्द्र पुंडीर, ईशू पन्त, गौरव ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।