चौबट्टाखाल के विकास के लिए करूगा काम : महाराज
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गुरुवार को जिले की हॉट सीट चौबट्टाखाल से बीजेपी प्रत्याशी एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अपना नामांकन किया। सतपाल महाराज ने कहा कि चौबट्टाखाल का विकास उनकी प्राथमिकताओं में है। महाराज ने कहा कि मतदाताओं ने बीजेपी को वोट दिया तो कश्मीर से धारा 370 हट गई, तो भव्य राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया। महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में रेल प्राजेक्ट उनके ड्रीम प्रोजेक्टों में शामिल रहा है और उस पर काम हो रहा है। व्यासघाट रेलवे स्टेशन से सतपुली की दूरी महज 45 किलोमीटर ही होगी। अपने कार्यकाल में हुए कामों को गिनवाते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि सतपुली और स्यूंसी झील की शुरुआत हो गई है। क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। एकेश्वर, ज्वाल्पा, ताड़केश्वर महादेव को सर्किट के तौर पर विकसित किया गया है, हालांकि कोविड ने पर्यटकों में इजाफा नहीं होने दिया। वहीं साहसिक खेलों से लेकर एंगलिंग की सभी संभावनाओं पर काम किया और क्षेत्र में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए कई पंपिंग योजनाओं की शुरूआत हो गई है। सीएम के चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल को महाराज ने टाल दिया और कहा कि यह निर्णय पार्टी के शीर्ष और बड़े नेताओं को करना है। पार्टी उनका जैसे उपयोग करना चाहेगी वह उस जिम्मेदारी को निभाएंगे। अभी वह वर्चुअल से विभिन्न क्षेत्रों के मतदाताओं को बीजेपी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने का काम कर रहे हैं। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख नीरज पांथरी सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।