नुक्कड़ नाटक से मतदान के लिए जागरूक किया
नैनीताल। विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन के तत्वावधान में नैनीताल कलेक्ट्रेट परिसर में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक द्वारा मतदाताओं को 14 फरवरी के दिन मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की गई। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, तहसीलदार नवजीत खलिक, ग्रीन आर्मी एस थ्री फाउंडेशन के जय जोशी, कंचन जोशी, अजय कुमार, गोविंद, सुरेश, जावेद, किशन, पवन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।