कोटद्वार-पौड़ी

उच्च शिक्षा मंत्री का तीन दिवसीय जनपद भ्रमण आज से, कोटद्वार में करेगें विकास कार्यों का शिलान्यास

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के उच्च शिक्षा (राज्यमंत्री) डॉ. धर्न ंसह रावत गुरूवार 6 अगस्त से तीन दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेगें। गुरूवार को मंत्री कोटद्वार में मंत्री गढ़वाल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड कोटद्वार अन्तर्गत स्थान खूनीबड़ (मण्डी के पीछे) में प्रोसेसिंग प्लांट के स्थापना हेतु भूमि पूजन/शिलान्यास, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के बहुउद्देशीय हॉल का शिलान्यास करेंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत गुरूवार 6 अगस्त को देहरादून से कार द्वारा कोटद्वार पहुंचेगें। मंत्री गढ़वाल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड कोटद्वार अन्तर्गत स्थान खूनीबड़ (मण्डी के पीछे) में प्रोसेसिंग प्लांट के स्थापना हेतु भूमि पूजन/शिलान्यास, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के बहुउद्देशीय हॉल का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद सतपुली में विकासखंड एकेश्वर एवं द्वारीखाल बहुउद्देशीय साधन सहकारी समितियों के अध्यक्षों एवं सचिवों के साथ बैठक करेगें। मंत्री रात्रि विश्राम थलीसैंण में करेंगे। 7 अगस्त को मंत्री थलीसैंण में बस स्टेशन से राजकीय महाविद्यालय तक इण्टरलॉक टाईल्स सड़क निर्माण का शिलान्यास, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र थलीसैंण का लोकार्पण करेगें। इसके बाद विकासखंड मुख्यालय थलीसैंण में कोविड-19 वॉरियर्स के रूप में आशा कार्यकत्रियों एवं भोजन माताओं को सम्मानित करेगें। तत्पश्चात कोकली त्रिपालीसैंण पहुुंचकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोकली के भवन का शिलान्यास, कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय त्रिपालीसैंण में कोविड-19 वॉरियर्स के रूप में ढाईज्यूली क्षेत्र की आशा कार्यकत्रियों एवं भोजन माताओं को सम्मानित करेंगें।  इसके बाद राजकीय महाविद्यालय मजरामहादेव के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण, उप स्वास्थ्य केन्द्र चाकीसैंण का लोकार्पण, पैठाणी में निर्माणाधीन व्यवसायिक महाविद्यालय का निरीक्षण कर रात्रि विश्राम पैठाणी में ही करेंगे। 8 अगस्त स्योली मल्ली में पेयजल योजना का शिलान्यास, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पैठाणी के कोविड-19 वारियर्स के रूप में पैठाणी क्षेत्र की आशा कार्यकत्रियों एवं भोजन माताओं को सम्मानित करेगें। इसके बाद बूंगा सिमल्थ मोटर मार्ग का डामरीकरण कार्य का शुभांरभ, विकासखंड मुख्यालय पाबौ में कोविड-19 वारियर्स के रूप में आशा कार्यकत्रियों एवं भोजन माताओं को सम्मानित करेगें। रात्रि विश्राम मंत्री सर्किट हाउस पौड़ी में करेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!