अत्यधिक बर्फबारी से गांवों में अंधेरा
चमोली। भारी बर्फ बारी से प्रभावित निजमुला घाटी के पाणा, ईराणी, झींझी, बौंणा और भनाली गावों में अंधेरा पसरा है। पिछले चार दिनों से बिजली ठप पड़ी हुई है। इस क्षेत्र में हुई अत्यधिक बर्फबारी से विद्युत पोल भी आधे झुक गए हैं। कई जगहों पर विद्युत तार भी टूट गए हैं, जिससे गांवों में बिजली सप्लाई ठप पड़ी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में बिजली न होने से रात को चारों ओर अंधेरा पसरा हुआ है, जिससे वन्य जीव आबादी क्षेत्र में घुस रहे हैं। ईराणी गांव के ग्राम प्रधान मोहन सिंह नेगी ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से शीघ्र क्षेत्र में विद्युत सप्लाई सुचारु करने की मांग की है।