लमगड़ा में 2 पेटी शराब संग एक गिरफ्तार
अल्मोड़ा। विस चुनाव के दौरान मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। लमगड़ा पुलिस ने दो पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ड़ मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर पुलिस इन दिनों जिले भर में लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। बुधवार को लमगड़ा पुलिस ने क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान वाहन डीएल 2 सीएजी 4216 में सवार चालक आनंद सिंह पुत्र दीवान सिंह, निवासी ग्राम गुना थाना लमगड़ा के कब्जे से 2 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।