प्रेक्षक ने चुनावी व्यवस्थाएं जांची
नई टिहरी। विधान सभा सामान्य निर्वाचन को देखते हुये प्रेक्षक शिव प्रसाद मदान ने जिला निर्वाचन अधिकारी इवा श्रीवास्तव एवं एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के साथ नगर पालिका के समीप स्थित डिस्पैच सेंटर, प्रशिक्षण सेंटर व आईटीआई भवन में सभी 6 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बनाये गये निर्वाचन सामाग्री कलेक्शन कक्ष, पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम व ईवीएम स्ट्रांग रूम का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक घनसाली, देवप्रयाग एवं प्रतापनगर शिव प्रसाद मदान ने कहा कि निर्वाचन सामाग्री के कलेक्शन को मेनपावर और लगा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम की सील, कक्ष के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा व्यवस्थाओं व बेरिकेडिंग आदि का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन सामाग्री कलेक्शन के जमा करने तथा आरओ की संतुष्टि के बाद ही सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट जा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने सुझाव दिया कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र नरेन्द्रनगर एवं प्रतापनगर के पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम को बड़े मतगणना वाले विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के कक्षों में हस्तान्तरित करने को आयोग से अनुमति ले सकते हैं।