लोक कला का संरक्षण व प्रसार होना बेहद जरुरी
पिथौरागढ़। अर्थ सोसायटी फर द वेलफेयर आफॅ मैनकांइड की ओर से विलुप्त होती सांस्तिक धरोहरों को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया। इस दौरान स्कूली बच्चों को पारंपरिक लोक कलाओं के बारे में बताया। अर्थ संस्था के महासचिव मनोज लीला भट्ट ने कहा कि हिलजात्रा विलुप्त होती सांस्तिक धरोहर को लेकर छात्र-छात्राओं को जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है। लोक कलाओं में प्रयोग होने वाले वाद्य यंत्रों,मुखौटे सहित वीडियो के माध्यम से बच्चों को अवगत कराया। कहा कि लोक कला का वर्तमान में संरक्षण व प्रसार होना काफी जरुरी है। जिससे आने वाली पीढी इसके महत्व को समझ सके। उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय,एलडब्ल्यूएस भाटकोट,हिमालया स्कूल सहित अन्य विद्यालयों में इस संबध में जानकारी दी गई। इस दौरान रुमी कुमार सहित अन्य युवा शामिल रहे।