रुद्रप्रयाग में कई जगहों पर किया भूकंप का झटका महसूस
रुद्रप्रयाग। मुख्यालय सहित जिले के अनेक स्थानों पर शनिवार सुबह भूकंप का झटका महसूस किया गया। इस मौके पर लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल गए। भूकंप से किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह 5 बजकर 3 मिनट पर मुख्यालय सहित जिले के सभी स्थानों पर भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4़1 मापी गई। भूकंप से जिले में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। नेशनल सेंटर फर सिस्मोलाजी और आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। सतह से 28 किलोमीटर की गहराई में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4़1 मापी गई है।