श्रीनगर में तीन दिनों से कूड़ेदानों से नहीं उठा कूड़ा
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर नगर पालिका क्षेत्र में तीन दिन से कूड़ेदानों से कूड़ा न उठने के कारण जगह-जगह गंदगी पसर गई है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पालिका में आहरण-वितरण अधिकारी न होने के कारण बजट अवमुक्त नहीं होने से यह दिक्कतें आ रही हैं। जिसके कारण कूड़ा उठाने वाले वाहनों को डीजल नहीं मिल पा रहा है।
श्रीनगर के लोग नगर निगम व नगर पालिका के पेंच के कारण दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पालिका अध्यक्ष पुन: अपनी कुर्सी पर काबिज हो गई हैं, लेकिन ईओ की नियुक्ति नहीं होने से आवश्यक कार्यों के लिए भी बजट अवमुक्त नहीं हो पा रहा है। जिसका असर पालिका के कार्यों पर पड़ने लग गया है। बजट के अभाव में पालिका के वाहनों को पेट्रोल पंप से डीजल-पेट्रोल भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिससे शहर की सफाई व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। इसके अलावा पालिका कर्मियों को अभी तक वेतन भी नहीं मिल पाया है। जिससे कर्मचारियों में भी रोष है।
पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक शशि पंवार का कहना है कि कूड़ा उठाने वाले वाहनों को पेट्रोल पंप से उधारी में डीजल-पेट्रोल नहीं मिल रहा है। पेट्रोल पंपों की पूर्व की देनदारी भी पालिका पर है। कहा इससे कूड़ेदानों से कूड़ा नहीं उठ पा रहा है।
–