आदर्श महापुरूष थे संत रविदासरू सतपाल ब्रह्मचारी
भगवान रविदास जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में धूमधाम से मनायी गयी रविदास जयंती
हरिद्वार। भगवान रविदास जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में रविदास जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। इस दौरान शोभायात्रा, हवन पूजन व प्रसाद वितरण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सप्ताह भर चले कार्यक्रमों के दौरान समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने श्रद्घालु भक्तों को संत रविदास के जीवन दर्शन व उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर आदर्श समाज बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सम्मिलित हुए कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि संत शिरोमणी रविदास महाराज की शिक्षाएं प्रत्येक काल में प्रासंगिक रहेंगी। समाज को निष्काम भक्ति का संदेश देने के साथ तत्कालीन समाज में व्याप्त जाति व भेदभाव आधारित व्यवस्था का विरोध करने वाले संत शिरोमणी रविदास आदर्श महापुरूष थे। सभी को उनकी शिक्षाओं व आदर्शो से प्रेरणा लेनी चाहिए। भगवान रविदास जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष ष्ण कुमार एवं महामंत्री नारायण कुमार ने कहा कि समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष धूमधाम से संत शिरोमणी रविदास जयंती का आयोजन किया जाता है। एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रमों में आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि समाज को मानवता का संदेश देने वाले संत रविदास की शिक्षाओं को जीवन में ग्रहण कर समाज उत्थान में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी समाज हित में योगदान करते चले आ रहे हैं। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर ने कहा कि संत महापुरूषोंं ने सदैव समाज को राह दिखायी है। संत शिरोमणी रविदास महाराज समाज के प्रेरणा स्रोत हैं। सुनील कुमार ने कहा कि संत शिरोमणी रविदास महाराज के जीवन से समाज को सीख मिलती है। युवा वर्ग को उनके जीवन से सीख लेकर शिक्षा के प्रति जागरूक रहकर समाज में व्याप्त कुरीतियोंं को दूर करने में सहयोग करना चाहिए। महामंत्री गौरव व कोषाध्यक्ष देशराज राठौर ने अतिथीयों, समिति के पदाधिकारियों का सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जसवंत सिंह नौटियाल, ष्ण कुमार दाबड़े, राजेश पहलवान, बलराज दाबड़े, रोहित नागयान, मुकेश नौटियाल, बंटी लांबा, देशराज राठौर, सुदेश कुमार, नारायण, गौरव कुमार, सूरज मौर्य, सुनील कुमार रोहित नौटियाल, दीपक, अनुज कुमार, रजनीश, सोनू दाबड़े, सुभाष दाबड़े, टेकचंद, संजय नेब, वंश, नवीन, रमन राठौर, मांगेराम के अलावा पुरूषोत्तम शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, राजेंद्र वोहरा, तीर्थपाल रवि, विकास वोहरा, बलराम राठौर, विजयपाल, डा़भगवान दास, बलजीत सिंह, आर्यन राठौर, सुरेश निरंकारी, अमन गर्ग आदि मौजूद रहे।