केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर डीएम ने ली अफसरों की बैठक
रुद्रप्रयाग। आगामी केदारनाथ यात्रा को लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने अफसरों की बैठक लेकर उनसे जुड़े विभागों की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने धाम में पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों को लेकर सभी बुनियादी जरूरतों को बिन्दुवार समीक्षा करते हुए अभी से कार्य करने के लिए निर्देशत किया।
कलक्ट्रेट सभागार में यात्रा से जुड़े विभागीय अफसरों की समीक्षा बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा के सफल संचालन में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। कहा कि यात्रा प्रारंभ से पूर्व बाधित हुए मार्गों को मार्च माह में पूरी तरह खोल दिया जाए। साथ ही प्रतिदिन हो रहे कार्यों की आख्या उपलब्ध कराई जाए। धाम में पहुंचने वाले श्रद्घालुओं के स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर यात्रा मार्ग में तैनात चिकित्सक व फार्मासिस्ट की तैनाती सहित उनकी निरतंर मनीटरिंग की जाए। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस, स्वास्थ्य, आपदा, सड़क, विद्युत, पेयजल, संचार, सफाई आदि व्यवस्थाओं को लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग को यात्रा रूट पर संचालित होने से पूर्व घोड़े-खच्चरों का रजिस्ट्रेशन, स्वास्थ्य परीक्षण व अनिवार्य रूप से बीमा करवाए जाने के लिए रोस्टरवार शिविर लगाने के लिए भी निर्देशित किया। यात्रा से संबंधित मुख्य मोटर मार्गों व लिंक मोटर मार्गों की स्थिति को लेकर कार्यदायी संस्थाओं को स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही एक सप्ताह में आख्या उपलब्ध कराने को कहा। जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग पर पेयजल व्यवस्था, लीकेज पाइप लाइन व स्टैंड पोस्ट रिपेयरिंग संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर जल-संस्थान, धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों के साथ ही यात्रा को लेकर नियमित विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के लिए विद्युत विभाग, यात्राकाल में शटल व्यवस्था व जाम से नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग तथा केदारनाथ धाम में यात्रा के दौरान भक्तों द्वारा दिए जाने वाले भंडारे को लेकर जरूरी तैयारियां के लिए पुलिस विभाग को व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, एसडीएम सदर अपर्णा ढौंडियाल, एसडीएम ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, एसडीएम जखोली परमानंद राम, डीडीओ मनविंदर कौर, सीओ विजेंद्र दत्त, हर्षवर्धनी सुमन, तहसीलदार मंजू राजपूत, दीवान सिंह राणा, ईई डीडीएमए प्रवीन कर्णवाल, ईई जल संस्थान संजय सिंह, ईई विद्युत विभाग, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल, सीबीओ ड आशीष रावत, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एचसी हटवाल, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल आदि अफसर मौजूद थे।