पटल कर्मी पत्राचार में दिनांक का उल्लेख अवश्य करें
नैनीताल। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शुक्रवार को विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर कार्यालयी व्यवस्था देखी। उन्होंने पटल अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने डीडीओ, पीडी, डीआरडीए, पशुपालन, षि, उद्यान, जीआईएस, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण विभाग (आरडब्लूडी) आदि विभागों का निरीक्षण किया। कर्मचारियों के पेंशन, कोर्ट केस, सर्विस बुक, उपस्थित पंजिका, आय-व्यय से संबंधित बिलों को देखा। उन्होंने पटलों के कार्यो की जानकारी ली। पत्रावलियां व अभिलेखों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। पत्राचार में दिनांक का उल्लेख अवश्य करने को कहा। कार्यालयों में स्वच्छता बनी रहे, इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि कार्यालय में जो निष्प्रोज्य सामग्री रखी हुई है, उसका तत्काल रूप से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। विकास भवन में बने शौचालयों का भी निरीक्षण किया। सफाई नायक को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। बिलों की भुगतान प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया। यहां सीडीओ ड़ संदीप तिवारी, पीडी अजय सिंह, डीडीओ गोपाल गिरी, एपीडी शिल्पी पंत, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मुकेश नेगी, मुख्य उद्यान अधिकारी ड़ नरेन्द्र कुमार, मुख्य षि अधिकारी ड़ बीकेएस यादव, षि एवं भूमि संरक्षण अधिकारीातु कुकरेती जुयाल, आरडब्लूडी अधिशासी अभियंता जीवन सिंह धर्मशक्तू, सीवीओ ड़ बीएस जगपांगी आदि मौजूद रहे।